Wednesday, December 23, 2009

जीवन क्या है ? जीवन शब्द का अर्थ है, जो अविनाशी हो, नष्ट न हो सकता हो, सदैव हो, वही जीवन है । जो चीज अपने में होती है, उसके लिए पराश्रय अपेक्षित नहीं होता है । अत: जीवन के लिए पराश्रय और परिश्रम अपेक्षित नहीं है । निर्मम और निष्काम होकर मनुष्य अपने में सन्तुष्ट हो जाय, तो उसे जीवन मिल जाता है

No comments:

Post a Comment